Logo 3

Hindi Poetry on Sharab


Writer – Sarang Aashiyana

Aashiyana Shayari brings you a new collection of Hindi Poetry, Urdu Poetry, Hindi Shayari. All the Shayari and Poetry is written by me under my pen name Sarang Aashiyana.

Hindi Poetry on Sharab, Aashiyana Shayari image drinking alone in bar.

सुनसान गली का वो एक मैखाना

 

टूटे हुए दिलो का है ये आशियाना
सुनसान गली का वो एक मैखाना ।

हर एक शराबी है यहाँ दिवाना
रोज किसी की याद में उठाता है पैमाना ।

अंधेरा है बहोत है सबका आना-जाना
रोशनी की साये में थोड़ा दिलो का जलाना ।

यार है ये सबका सबका इस्से याराना
हर शाम होता है मौसम यहाँ शायराना ।

बुरा कहें इसे कितना भी जमाना
गम भुलाने का एक यही है ठिकाना ।

टूटे हुए दिलो का है ये आशियाना
सुनसान गली का वो एक मैखाना |

Also Raed Shayari on Sharab – Click Here

जाम


हुई है हसीन अब श्याम

मुझे तुम जाम पिने दो
मेरा दुनिया से कोई वास्ता नहीं
मुझे सरेआम पिने दो

भले ही कहे शराबी मुझे
मुझे घाव सीने दो
क्यूना एक दिन ही सही
मुझे तुम जीने दो

मतलबी है ये दुनिया पूरी
ये जो कहती है कहने दो
मुझे किसी की पर्वा नहीं
मेरे हाल पे मुझे रहने दो

दर्द है भरा सीने में
आज इसे मुझे सहने दो
भले ही बहे खून दिल से
इसे तुम युही बहने दो

वक़्त का था मै पाबंद बड़ा

घडी को आज टिकटिक करने दो
शायद मै लेलु आंखरी साँस
मै मरता हु तो मरने दो

Hindi Poetry by Aashiyana Shayari on Sharab,

शराब

 

सिलसिला ये मेरा बरसों पुराना है
शराब में यारों रोज थोड़ा गम मिलाना है।

दिल कहेता है हर -रोज उसे भुलाना है
देख आज तुझे खुदको इतना पिलाना है।

बेवफा है वो ओर बेवफा ये जमाना है
साथ रहकर इनके यारों क्या कमाना है।

तस्वीरों के साथ उसकी सारी यादें जलाना है
खुश हूँ मैं कितना आज उसे बताना है।

यारों के साथ आज पुरा याराना निभाना है
बैठ के पूरी रात आज सबको पिलाना है।

देख के मुझको कहेंगे ये पागल दिवाना है
क्या करु यारो मेरा बस यही अफसाना है।

शराब में यारो रोज थोडा गम मिलाना है..

Read Bewfaa Shayari Here – बेवफा 

If you like my hindi poetry then please comment your feedback in comment section.

For More Updates Visit My Instagram Page – Insta@saranggraut

Facebook Page – Aashiyana

Category

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *